Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भारत ने वीटो के इस्तेमाल के लिए की चीन की आलोचना

भारत ने वीटो के इस्तेमाल के लिए की चीन की आलोचना

न्यूयार्क 02 मई।भारत ने प्रतिबंधों से संबंधित समितियों जैसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पूरक संगठनों में अप्रत्यक्ष ढंग से वीटो के इस्तेमाल की आलोचना की है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने यह कहकर चीन की आलोचना किया कि जो पाकिस्तान में रह रहे मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल करने के भारत के प्रयासों में बार-बार अड़ंगा लगा रहा है।

श्री अकबरूद्दीन ने अंतर-सरकारी चर्चा से संबंधित अनौपचारिक पूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।