Saturday , January 11 2025
Home / खास ख़बर / नए साल का में उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए 24 घंटे खुलेंगे रेस्टोरेंट

नए साल का में उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए 24 घंटे खुलेंगे रेस्टोरेंट

देहरादूनः उत्तराखंड में नया साल मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रदेश भर में होटल, रेस्टोरेंट एवं ढ़ाबे 24 घंटे खुले रहेंगे। वहीं इस संबंध में प्रदेश के श्रम विभाग की ओर से प्रतिष्ठानों को निर्देश जारी किए गए हैं।

सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है,‘‘नव वर्ष 2024 के आगमन के अवसर पर अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में उत्तराखंड पर्यटक में आ रहे हैं। अत: पर्यटकों की सुविधा के ध्यान में रखते हुए सभी रेस्टोरेंट, होटल एवं ढाबा मालिकों से अपील है कि वे इस दौरान 24 घंटे अपने प्रतिष्ठान खुले रखें।”

उत्तराखंड में मसूरी, नैनीताल, औली, अल्मोड़ा आदि पर्यटक स्थलों पर नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। हालांकि, रेस्टोरेंट, होटलों तथा ढाबों के रात में बंद होने के चलते उन्हें भोजन की समस्या का सामना करना पड़ता है। अब सरकार के इस आदेश के चलते पर्यटकों की यह समस्या दूर हो जाएगी।