नया साल (New Year 2024) शुरू हो चुका है। आज साल का पहला दिन है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना में नए साल (New Year 2024) का जश्न लोगों ने खूब धूमधाम से मनाया। पटना के कई होटलों में नए साल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। डीजे, डांस और आतिशबाजी के बीच लोगों ने नए साल का स्वागत किया।
बता दें कि पटना में लोगों में पहले से ही नए साल का काफी क्रेज था। रात के 12 बजते ही लोगों ने केक कटिंग की और एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर की बधाई दी। नए साल 2024 के स्वागत का जश्न मनाने के लिए हर उम्र के लोग मौजूद थे। हालांकि युवाओं का तादाद सबसे ज्यादा था। लड़के लड़कियों ने डीजे पर समा बांधा और मनोरंजन करते नजर आए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India