Thursday , September 19 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे एक साथ घोषित

छत्तीसगढ़ में हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे एक साथ घोषित

रायपुर 09मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे आज एक साथ घोषित कर दिए गए। दोनो ही परीक्षाओं में बालिकाओं ने बालकों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया है।

स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप ने शिक्षा मण्डल के कार्यालय में वर्ष 2018 की हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा (कक्षा-बारहवीं) के नतीजे घोषित किए। यह पहला अवसर है जब दोनों परीक्षाओं के नतीजे एक साथ घोषित किए गए। श्री कश्यप ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर और बुकलेट प्रदर्शित कर परिणाम जारी किए। श्री कश्यप ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

घोषित परिणामों के अनुसार कक्षा बारहवीं की हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा (बारहवीं) का परिणाम 77 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 79.40 प्रतिशत बालिकाओं ने और 74.45 प्रतिशत बालकों ने सफलता हासिल की। कक्षा दसवीं की हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2018 का परिणाम 68.04 प्रतिशत रहा, जिसमें बालिकाओं का प्रतिशत 69.44  तथा बालकों का प्रतिशत 66.42 है।हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2018 में कुल 2 लाख 73 हजार 13 विद्यार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से दो लाख 70 हजार 043 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से एक लाख 31 हजार 234 बालकों सहित एक लाख 38 हजार 809 बालिकाएं शामिल थी।

परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या दो लाख 7 हजार 111 है। इनमें उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.40 तथा बालकों का प्रतिशत 74.45 रहा। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 69100 है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 100518 और तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 36 हजार 732 है। 761 परीक्षार्थियों को पास की श्रेणी में घोषित किया गया है। नतीजों के अनुसार बारहवीं बोर्ड में 29 हजार 104 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता दी गई है। कुल 295 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गयें हैं और 723 परीक्षार्थियों के परीक्षाफल निरस्त किए गए हैं।

मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2018 में कुल 1859 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, इनमें से 1849 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से 1130 बालक तथा 719 बालिकाएं हैं, इनमें से कुल 04 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके/निरस्त किए गए हैं। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 1740 है जो सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या का 94.30 प्रतिशत है।

कक्षा दसवीं की हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2018 में कुल नियमित 3 लाख 88 हजार 566 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 3 लाख 81 हजार 737 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें एक लाख 76 हजार 547 बालकों सहित 2 लाख 05 हजार 190 बालिकाएं शामिल थीं। इनमें से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2 लाख 58 हजार 573 है। इस प्रकार परिणाम 67.74 प्रतिशत रहा। उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 69.44 तथा बालकों का 66.42 प्रतिशत है। दसवीं बोर्ड में सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 95 हजार 939 है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1 लाख 46 हजार 060 है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 16 हजार 574 है। 26 हजारी 227 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता दी गई है। कुल 653 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए हैं।