नई दिल्ली 02 सितम्बर।स्विट्जरलैंड ने संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के जरिए कालेधन के खिलाफ भारत की मुहिम को पूरे समर्थन की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस लोइथहार्ड ने कल यहां स्विस दूतावास में आयोजित समारोह में यह बात कही। इसका आयोजन दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष के उपलक्ष्य में वर्षभर चलने वाले समारोहों की शुरुआत के लिए किया गया था। सुश्री लोइथहार्ड ने कहा कि भारत इन सात दशकों में बहुत ही अच्छा मित्र रहा है।
स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति ने चार दिन की भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आपसी मुद्दों पर बातचीत की। इसमें कालेधन की समस्या से निपटना और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना शामिल है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India