जयपुर 12 मई।आईपीएल क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हरा कर प्ले-आफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने कल रात यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर176 रन बनाए। जीत के लिए 177 रन के जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने एक गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जोस बटलर ने 60 गेंदों में नाबाद 95 रन बनाए।
आज इंदौर में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा। दूसरा मैच दिल्ली में डेल्ही डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के बीच खेला जाएगा।