नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को विशाल राम मंदिर आयोजन से पहले एक ऑडियो संदेश के साथ 11 दिवसीय विशेष धार्मिक अभ्यास शुरू किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह भावुक महसूस कर रहे हैं। एक्स पर पोस्ट किए गए राष्ट्र के नाम एक ऑडियो संदेश में उन्होंने कहा, “मैं भावुक हूं। अपने जीवन में पहली बार मैं ऐसी भावनाओं का अनुभव कर रहा हूं।”
अयोध्या में राम मंदिर के भव्य अभिषेक समारोह पर पीएम मोदी ने कहा कि इस अवसर का गवाह बनना उनका सौभाग्य है। उन्होंने कहा, भगवान ने उन्हें ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के दौरान सभी भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक साधन के रूप में चुना था और वह इसे ध्यान में रखते हुए विशेष धार्मिक अभ्यास शुरू कर रहे थे।
पीएम मोदी ने एक्स पर ऑडियो संदेश जारी करते हुए लिखा, ”अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India