Wednesday , November 26 2025

शिलंग में लगातार चौथे दिन जनजीवन प्रभावित रहा

शिलंग 04 मई।मेघालय में शिलंग में आज लगातार चौथे दिन जनजीवन प्रभावित रहा।शहर के कुछ हिस्सों में हिंसक घटनाओं के कारण समूचे शिलंग में कर्फ्यू लागू है।

केन्द्र सरकार ने अर्धसैनिक बलों की छह अतिरिक्त कम्पनियां तैनात करने को मंजूरी दे दी है। पिछले बृहस्पतिवार को शिलंग में एक बस कर्मी और कुछ लोगों के बीच मारपीट की घटना के बाद दो गुटों में हिंसा भड़क उठी थी।इस घटना में पुलिसकर्मियों सहित दस से अधिक लोग घायल हो गये थे।

राज्य के गृहमंत्री जेम्स संगमा ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है।