Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / नलवा स्टील एन्ड पावर लिमिटेड को मिला ग्रेट प्लेस टू वर्क का प्रमाण पत्र

नलवा स्टील एन्ड पावर लिमिटेड को मिला ग्रेट प्लेस टू वर्क का प्रमाण पत्र

रायपुर 08 फरवरी।स्टील और पावर क्षेत्र में अंचल की अग्रणी उद्योग नलवा स्टील एन्ड पावर लिमिटेड को “कार्य के लिए बेहतरीन स्थल” एवम ” उत्कृष्ट कार्य संस्कृति” के लिए ग्रेट प्लेस टू वर्क प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

  प्रमाण पत्र प्रदान करने वाली संस्था “ग्रेट प्लेस टू वर्क” का दुनिया में बड़ा नाम है और इसकी बड़ी साख है इसलिए इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करना गर्व का विषय माना जाता है । ग्रेट प्लेस टू वर्क प्रमाण पत्र मिलना नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड के उस अटूट प्रतिबद्धता का सबूत है जिसमें प्रत्येक कर्मचारी सतत विकास कर सकता है  एवम कंपनी के विकास में सकारात्मक योगदान कर सकता है और साथ ही खुद को पोषित एवं प्रेरित महसूस कर सकता है।

   नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड के डायरेक्टर एवं प्लांट हेड एस एस राठी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे मार्गदर्शक श्री नवीन जिंदल जी के मार्गदर्शन में एवम हमारे प्रेरणाश्रोत बाउजी ओपी जिन्दल के आशीर्वाद से हमारे लोगों की निष्ठा एवं समर्पण के कारण हमारी असाधारण विकास यात्रा संभव हुई है।