त्रिरुवनंतपुरम 03सितम्बर।केरल में बाढ़ के बाद चूहों से फैलने वाले बुखार रैट फीवर (लेप्टोस्पायारोसिस) से तीन दिन में 12 लोगों की जान गई है।
राज्य में कासरगोड को छोड़कर 13 जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। कल रैट फीवर के 33 मामलों की पुष्टि की गई और ऐसे ही लक्षणों वाले 68 रोगियों को इलाज के लिए लाया गया था। राज्य सरकार के अनुसार पहली अगस्त के बाद से 58 लोग रैट फीवर की चपेट में आ चुके हैं।राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने स्थिति का जायजा लेने के लिए आज कोझिकोड में आपात बैठक बुलाई है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार पिछले दो दिनों से कोझीकोड में 28 और अलपुझा, त्रिसूर, पतनमथिट्टा और त्रिरुवनंतपुरम में ‘लेप्टोस्पायरोसिस’ के कई मामले सामने आए हैं। मरीजों की संख्या देखते हुए कोझीकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विशेष वार्ड खोला गया है। कोझीकोड जिले में चूहों से फैलने वाले बुखार रैट फीवर की रोकथाम के लिए 16 जगहों पर विशेष क्लीनिक आज से काम शुरू करेंगे।