Monday , January 13 2025
Home / बाजार / शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी, GDP ग्रोथ के आंकड़ों से आई मजबूती

शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी, GDP ग्रोथ के आंकड़ों से आई मजबूती

नई दिल्लीः ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले मजबूत संकेत और जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ों के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गई। कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी ने हरे न‍िशान के साथ की शुरुआत की। इस समय सेंसेक्स 717.54 (0.99%) अंकों की बढ़त के साथ 73,217.84 और निफ्टी 219.05 (1%) अंक मजबूत होकर 22,201.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान बैंक न‍िफ्टी और न‍िफ्टी फाइनेंस में भी तेजी देखी जा रही है।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील और पावर ग्रिड लाभ में रहे जबकि सनफार्मा, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर गिरावट के साथ खुले।

कल बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले कल यानी 29 फरवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 195 अंक की बढ़त के साथ 72,500 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 31 अंक की तेजी रही। ये 21,982 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिल थी। बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिली थी। पेटीएम के शेयर में 1.92% की तेजी रही थी।