Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान में एक आतंकी का मिला शव

सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान में एक आतंकी का मिला शव

श्रीनगर 29 जून।जम्‍मू कश्‍मीर में उत्‍तरी कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले में आज सुबह तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकवादी का शव मिला है।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि तुंगा टॉप पर तरेहगाम क्षेत्र के समीप कचमा के जंगलों में मिले इस शव के बाद अन्‍य आतंकवादियों को पकड़ने के लिए आसपास के क्षेत्र में तलाशी जारी है।उन्होने बताया कि कल देर रात तुंगा टॉप के जंगलों में सेना के तलाशी दल और लगभग पांच आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। समझा जाता है कि हाल ही में आतंकवादियों ने नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ किया था।

उधर, दक्षिण कश्‍मीर में आज सुबह शोपियां जिले के अहगाम क्षेत्र में सेना के गश्‍ती दल पर आतंकवादियों के हमले में सेना के दो जवान घायल हो गये। क्षेत्र को घेर लिया गया है और हमलावरों की तलाश जारी है।