Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / सौम्या चौरसिया की जमानत य़ाचिका खारिज

सौम्या चौरसिया की जमानत य़ाचिका खारिज

रायपुर 16 अप्रैल।पिछले लगभग 16 महीने से जेल में बन्द पूर्व मुख्यमंत्री की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका आज फिर खारिज हो गई।

    ईडी की विशेष अदालत ने सौम्या की जमानत याचिका आज खारिज कर दी।सौम्या कोल स्कैम में आरोपी है।उन्हे लगभग 16 महीनो पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था।

    राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सुश्री चौरसिया की जमानत याचिका पर अदालत ने 12 अप्रैल को ही सुनवाई पूरी कर ली थी और आर्डर रिजर्व कर लिया था।जिस पर आज निर्णय़ सुनाया गया।