Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / रोहिंज्याओं के प्रवेश को रोकने सीमा पर सुरक्षाबल तैनात – राजनाथ

रोहिंज्याओं के प्रवेश को रोकने सीमा पर सुरक्षाबल तैनात – राजनाथ

नई दिल्ली 31जुलाई।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि रोहिंज्‍याओं के देश में प्रवेश को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल और असम राइफल्‍स को तैनात किया गया है।

शून्‍यकाल के दौरान पूरक प्रश्‍नों का जवाब देते हुए गृहमंत्री ने लोकसभा में कहा कि केन्‍द्र ने रोहिंज्‍या की गतिविधियों और उन्‍हें देश में आने से रोकने के लिए राज्‍यों को परामर्श जारी कर दिए हैं।

उन्होने कहा कि..जहां तक रोहिंज्‍यास को डिपोर्ट करने का प्रश्‍न है, उस संबंध में राज्‍य सरकारों से हम लोगों ने यह अनुरोध किया है कि उनकी गणना कराने के बाद, आइडेंटीफिकेशन के बाद कितनी संख्‍या में रोहिंज्‍या आपकी स्‍टेट में रह रहे हैं, यह सारी जानकारी आप केन्‍द्र सरकार को भेजें और हमारे पास जब यह जानकारी आ जाएगी तो हम इस संबंध में विदेश मंत्रालय को अपनी जानकारी देंगे और विदेश मंत्रालय से म्‍यामां से बात करके उनको डिपोर्ट करने का प्रयास करेंगे..।