श्रीनगर 14फरवरी।जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)की बसों के काफिले पर आत्मघाती हमले में कम से कम 40 जवान शहीद हो गए और कई घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दिन में लगभग साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने विस्फोटकों से भरी अपनी कार को सीआरपीएफ की बस से भिड़ा दिया जिससे जबरदस्त विस्फोट हुआ।धमाके के बाद आतंकवादियों ने काफिले पर अंधाधुंध गोलीबारी की।
सीआरपीएफ के महानिदेशक आर.आर.भटनागर ने कहा कि हमले के समय करीब ढाई हजार सुरक्षा कर्मियों का काफिला बसों से जम्मू से श्रीनगर जा रहा था।उन्होंने बताया कि धमाके में काफिले की एक बस को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है।उन्होने बताया कि इस हमले में घायल लोगो को बेस अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है और सुरक्षा बल पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान में लगे हैं।