नई दिल्ली 01 अगस्त।आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सात राज्यों में 13 नये केंद्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति दी है।
इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि समिति ने मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक और जवाहर नवोदय विद्यालय को भी स्वीकृति दी है।उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मणिपुर, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक में 13 नये केन्द्रीय विद्यालय खुलेंगे।
उन्होने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय में 12 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं और इसके कारण तेरह हजार और स्टूडेंट इसमें पढ़ेंगे और यह देश में और दिशा में एक माइल स्टोन होगा।