Wednesday , September 17 2025

विराट कोहली आई सी सी की रैंकिंग में शीर्ष टेस्ट बल्लेबाज

बर्मिघंम 05 अगस्त।इंग्लैंड के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट में शानदार शतक की बदौलत भारतीय कप्तान विराट कोहली आई सी सी की रैंकिंग में शीर्ष टेस्टे बल्ले बाज हो गये हैं।

कोहली ने इंग्लैंड के साथ पहले टेस्ट में पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 51 रन बनाये।गेंदबाजों की रैंकिंग में रविचन्द्रन अश्विन पांचवें स्थाान पर हैं।

कोहली अपने करियर में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं।वह देश के सातवें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है।इसमें पहले सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर आई सी सी की रैंकिंग में शीर्ष टेस्ट बल्लेबाज रह चुके है।