लखनऊ 06 अगस्त।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया बालिका आश्रय गृह मामले में जिला अधिकारी सुजीत कुमार को उनके पद से हटा दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि इसके साथ ही जिला परीविक्षा अधिकारी अभिषेक पांडे को निलम्बित कर दिया है।
सरकार ने महिला और परिवार कल्याण विभाग की सचिव रेणुका कुमार और उत्तरप्रदेश पुलिस की अपर महानिदेशक स्तर की एक महिला अधिकारी सहित दो सदस्यों की जांच समिति का भी गठन किया है। इनसे 12 घंटे में रिपोर्ट मांगी गई है।