Monday , January 20 2025
Home / बाजार / बिना इंटरनेट कनेक्शन के चुटकियों में कर पाएंगे पेमेंट, UPI का ये फीचर है खास…

बिना इंटरनेट कनेक्शन के चुटकियों में कर पाएंगे पेमेंट, UPI का ये फीचर है खास…

आइसक्रीम खाने का मन है पर कैश या कार्ड नहीं है तो अब क्या करें। आज से 10 साल पहले हमें इस तरह के छोटे सी लेनदेन के लिए भी कैश की जरूरत होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

अब हमारे पास कैश नहीं है तब भी हम झटपट यूपीआई (UPI) कर देते हैं। यूपीआई ने पैसे की लेनदेन व्यवस्था को पूरी तरह से बदल दिया है।

देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने के लिए केंद्रीय बैंक (RBI) भी कई अहम फैसले ले रहा है। अगर वर्ष 2016 जब यूपीआई की शुरुआत हुई थी तब से आज तक की लेनदेन प्रक्रिया देखें तो उसमें काफी बदलाव देखने को मिला है।

आज भी भारत में ऐसे कुछ क्षेत्र हैं जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी उतनी स्ट्रांग नहीं है। इन सभी जगह पर यूपीआई अपनी पहुंच बना सके इसके लिए पिछले साल एनपीसीआई (NPCI) ने यूपीआई लाइट एक्स (UPI Lite X) फीचर लॉन्च किया था। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें बिना इंटरनेट के आसानी से पेमेंट की जा सकती है।

UPI Lite X के बारे में

यूपीआई लाइट एक्स के जरिये यूजर्स बिना इंटरेनेट कनेक्टिवी वाली जगह पर भी पेमेंट कर सकते हैं। जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की दिक्कत होती है वहां यह सर्विस काफी मददगार साबित होती है। इस फीचर की जरिये आप आसानी से बिना इंटरनेट के भी फोन रिचार्ज जैसे काम कर पाएंगे। आपको इंटरनेट पर डिपेंड नहीं होना पड़ेगा।

यूपीआई लाइट एक्स नजदीक के फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) के सपोर्ट के साथ काम करता है। इसके अलावा यह बाकी पेमेंट प्लेटफॉर्म की तुलना में काफी फास्ट भी होता है।

यूपीआई लाइट एक्स के फायदे (Benefits of UPI LITE X)

  • इसमें आसानी से ऑफलाइन पेमेंट की जा सकती है।
  • कम या खराब नेटवर्क वाली जगह (जैसे फ्लाइट, पार्किंग, ट्रेकिंग प्वाइंट आदि) पर भी आसानी से पेमेंट हो जाती है।
  • यूपीआई लाइट एक्स में पेमेंट सक्सेस होने के चांस ज्यादा होते हैं। इसका मतलब है कि इसमें पेमेंट रुकती नहीं है।

UPI Lite X का कैसे करें इस्तेमाल

आप भीम (BHIM) ऐप पर आसानी से यूपीआई लाइट एक्स फीचर को इनेबल कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर और रिसीवर दोनों के पास NFC सपोर्ट वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए। इसके अलावा रिसीवर और सेंडर के स्मार्टफोन में भीम ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होने चाहिए।

यूपीआई लाइट एक्स फीचर को इनेबल कैसे करें

  • BHIM ऐप ओपन करें और ‘UPI Lite X Balance’ मेन्यू पर जाएं।
  • अब ‘Enable’ टैप पर क्लिक करें और ऑफलाइन पेमेंट के लिए टिक बॉक्स के टॉगल पर क्लिक करके परमिशन दें।
  • इसके बाद आपको UPI Lite wallet में फंड एड ऑन करना है।
  • अब आपको ‘Enable UPI Lite X’ पर क्लिक करें और यूपीआई पिन भरें।
  • इसके बाद जैसे ही आपके यूपीआई लाइट वॉलेट में फंड एड ऑन हो जाएगा उसके बाद आप आसानी से UPI Lite X का इस्तेमाल कर सकते हैं।

UPI Lite X के जरिये कैसे होगी पेमेंट

  • अपने यूपीआई बेस्ड ऐप को ओपन करें।
  • अब ऐप के अंदर  Tap & Pay आइकन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पेमेंट अमाउंट भरें।
  • अब अपने मोबाइल डिवाइस को रिसीवर के डिवाइस पर टैप करें।
  • इसके बाद आपको ओके करना है। बता दें इसमें पेमेंट के लिए यूपीआई पिन की जरूरत नहीं होती है।