Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / रमन शामिल हुए स्व.बलरामजी दास टंडन की अन्त्येष्टि में

रमन शामिल हुए स्व.बलरामजी दास टंडन की अन्त्येष्टि में

रायपुर/चंडीगढ़ 16अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज चण्डीगढ़ में प्रदेश के दिवंगत राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन की अन्त्येष्टि में शामिल हुए। उन्होंने स्वर्गीय श्री टंडन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।

डा.सिंह ने श्री टंडन द्वारा राज्यपाल के रूप में छत्तीसगढ़ को लगभग चार वर्षों तक दी गई सेवाओं को विशेष रूप से याद किया। डॉ. सिंह ने स्वर्गीय श्री टंडन के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।

मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी स्वर्गीय श्री टंडन को विनम्र श्रद्धांजलि दी।