सिडनी 22 जनवरी।आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ पुरुष डबल्स के सोलहवें दौर में हार कर बाहर हो गए हैं।
बोपन्ना और उसके फ्रांसीसी जोड़ीदार एडुएर्ड रोजर वासेलिन की जोड़ी आस्ट्रियाई-क्रोइशियन जोड़ी- ओलीवर मराक और मैट पैविक से से हार गई।मेलबार्न पार्क में दोनों जोड़ियों के बीच 2 घंटे से ज्यादा चले इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी दो में से एक ब्रेक प्वॉइंट का फायदा उठाने में सफल रही, जबकि उनकी विरोधी जोड़ी ने 12 में से तीन ब्रेक प्वॉइंट हासिल किए। ऑलिवर और मेट ने 4-6, 7-6, (7-5) 3-6 से बाजी मारी।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलियन ओपन के 8वें दिन भारत के दिविज शरण अपने अमेरिकी जोड़ीदार राजीव राम के साथ हारकर बाहर हो गए। इस जोड़ी को टॉप सीड्स पॉलैंड के लुकास कुबोट और ब्राजील के नंबर एक खिलाड़ी मार्सेलो मेलो के हाथों शिकस्त मिली। 2 घंटे 12 मिनट तक चले इस अहम मुकाबले में लुकास और मार्सेलो की जोड़ी ने दिविज और राजीव की जोड़ी को 6-3, 6-7 (4), 4-6 से मात दी।