Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / बिहार: पटना के इस इलाके में मिट्टी धंसी, दबने से मजदूर की मौत

बिहार: पटना के इस इलाके में मिट्टी धंसी, दबने से मजदूर की मौत

गोपालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल थाना में किसी तरह का कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि किस एजेंसी के माध्यम से वहां काम कराई जा रही थी। मामले की जांच चल रही है।

पटना के बैरिया में खुदाई के दौरान मिट्टी धंस गई। इसमें दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद वहां काम कर रहे हैं मजदूर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने गोपालपुर थाने को दी। सूचना मिलने के बाद गोपालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने जेसीबी के मदद से गड्ढे में गिरे मजदूर को बाहर निकाला। मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद फरार हो गए अन्य सभी मजदूर
ताया जा रहा है कि पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बेरिया के पास बरौनी-कानपुर पेट्रोल लाइन की मरम्मत के लिए मिट्टी की खुदाई का काम चल रहा था। एक मजदूर लगभग 12 फीट गड्ढे के अंदर खुदाई का काम कर रहा था। अचानक ऊपर से मिट्टी तेजी से धंस गई और मजदूर उसमें दब गया। मजदूर के गड्ढे में दबते ही वहां काम कर रहे हैं अन्य मजदूर वहां से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना गोपालपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही गोपालपुर थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मिट्टी के अंदर दबे मजदूर के लिए रेस्क्यू का काम शुरू हो गया। दो घंटे तक मशक्कत के बाद मजदूर को मिट्टी से बाहर निकल गया।

पाइपलाइन की मरम्मत के लिए खुदाई का काम चल रहा था
मामले को लेकर गोपालपुर थाना प्रभारी जावेद अहमद खान ने बताया कि पाइपलाइन की मरम्मत के लिए खुदाई का काम चल रहा था। मृत मजदूर की पहचान अरवल निवासी रोशन कुमार 30 वर्ष के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है। गोपालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल थाना में किसी तरह का कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि किस एजेंसी के माध्यम से वहां काम कराई जा रही थी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज कर उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।