Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / झीरम के शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकेगा – अकबर

झीरम के शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकेगा – अकबर

रायपुर। झीरम घाटी हमले की ग्याहरवीं बरसी पर धरसींवा के शहीद उद्यान में दोपहर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने झीरम के शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि झीरम घाटी के हमले में शहादत देने वाले देश के वीर सपूतों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकेगा ।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में झीरम के शहीद योगेंद्र शर्मा की धर्मपत्नी  पूर्व विधायक धरसींवा श्रीमती अनिता शर्मा ,पुत्र हर्षित शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। उपस्थित लोगों में जिला पंचायत रायपुर अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, ग्राम पंचायत धरसीवा के उप सरपंच साहिल खान, धरसींवा के पूर्व सरपंच इकबाल कुरैशी, धरसींवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा,  शहीद योगेंद्र शर्मा के बड़े भाई पूर्व कृषि मंडी रायपुर उपाध्यक्ष महेश शर्मा  सहित सुधीर दुबे योगेश द्विवेदी, रोशनपुरी गोस्वामी, मदन गोयल तथा क्षेत्र के प्रमुख नागरिक गण उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि बस्तर के झीरम घाटी में 25 मई 2013 को  माओवादियों के हमले में तत्कालीन प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल,छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा,पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल,पूर्व विधायक उदय मुदलियार सहित कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व समाप्त हो गया था।