Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भाजपा की नियमों को शिथिल कर तुरन्त धान खरीद शुरू करने की मांग

भाजपा की नियमों को शिथिल कर तुरन्त धान खरीद शुरू करने की मांग

रायपुर 15 नवम्बर।भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने राज्य की भूपेश सरकार से सारे नियमों को शिथिल कर तुरन्त समर्थन मूल्य पर धान खरीद शुरू करने की मांग की हैं।

श्री साय ने आज यहां जरी बयान में कहा कि एक माह देर से धान ख़रीद का निर्णय लेकर प्रदेश सरकार ने किसानों को दोहरी आर्थिक चोट पहुँचाने का षड्यंत्र रचा था और अब हुई बारिश के कारण एक तो किसानों का धान खेत में पानी में भीग गया, खड़ी फसल क्षतिग्रस्त हुई और अब धान कटाई की लागत भी बेहिसाब बढ़ जाएगी।

उन्होने कहा कि उत्तरप्रदेश में प्रदेश के ख़ज़ाने का पैसा लुटा रहे मुख्यमंत्री श्री बघेल अब पहले प्रदेश के किसानों को उनके नुक़सान की भरपाई करें और तत्काल यह घोषणा करें कि प्रदेश सरकार बारिश में भीगा पूरा धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से अपने तमाम मापदंडों को शिथिल करके ख़रीदेगी और केंद्र सरकार द्वारा अब तक बढ़ाए गए समर्थन मूल्य की पूरी अतिरिक्त राशि भी किसानों को देकर केंद्र की योजना का सीधा लाभ किसानों को देगी।

श्री साय ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए 01 नवम्बर से धान ख़रीद का राग अलापते रहने वाले मुख्यमंत्री बघेल आज सत्ता में आने के बाद से किसानों के साथ छल-कपट ही कर रहे हैं।किसानों की पीड़ा को नज़रंदाज करके वे हर बार अपने घोर किसान विरोधी चरित्र का परिचय दे रहे हैं और संवेदनहीनता की पराकाष्ठा कर रहे हैं।