Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / जम्मू -कश्मीर में आतंकी हमले में चार पुलिस कर्मी शहीद

जम्मू -कश्मीर में आतंकी हमले में चार पुलिस कर्मी शहीद

(फाइल फोटो)

जम्मू 29 अगस्त।जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां जिले में आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गये और दो स्‍थानीय आतंकवादी मारे गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शोपियां जिले के अरवाहा इलाके में हिजबुल मुजाहिद्दीन मिलिटेन्टों द्वारा किए गए घातक हमले में चार पुलिसकर्मी मारे गए जहां वे दोपहर में एक पुलिस वाहन की मरम्मत के लिए गए थे।मिलिटेन्टो ने हथियार भी मारे गए पुलिसकर्मी से छीन लिए।

अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। अनंतनाग और कुलगांव क्षेत्रों में स्थानीय प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पों के दौरान कई प्रदर्शनकारियों को आंशु गैस, गोलों और छर्रों से चोटें आईं।