
रायपुर, 10 जून।छत्तीसगढ़ सरकार ने बलौदा बाजार जिले में स्थित गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ की घटना की न्यायिक जांच करवाने का निर्णय लिया है।
उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने सतनामी समाज के विभिन्न संगठनों एवं प्रतिनिधियों की मांग पर इस पूरे मामले के लिए न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है। उन्होंने दो टूक कहा की प्रदेश में कही भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नही की जाएगी ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी से सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की है।
गौरतलब है की विगत दिनों 15-16 मई रात को पूज्य जैतखांभ को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India