Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / ओलंपिक में कल भारत गोल्फ स्पर्धा से करेगा शुरूआत

ओलंपिक में कल भारत गोल्फ स्पर्धा से करेगा शुरूआत

तोक्यो 28 जुलाई।ओलंपिक में कल भारत गोल्फ स्पर्धा से अपनी शुरूआत करेगा। अनिर्बान लाहिरी पहले दौर में अपनी चुनौती पेश करेंगे। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह चार बजे से खेला जाएगा।

बैडमिंटन में कल अंतिम 16 में पी. वी. सिंधु का सामना डेनमार्क की मिंया ब्ल्शिेफेल्‍ड से होगा। मैच सुबह छह बजकर पंद्रह मिनट पर शुरू होगा।

वहीं,पुरूष हॉकी में कल पूल-ए के चौथे मैच में भारत का सामना मौजूदा ओलिम्पिक चैंपियन अर्जेन्‍टीना से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे से खेला जाएगा।