
कांकेर 02 सितंबर।छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से पिछले सप्ताह अपहृत तीन में से दो ग्रामीणों की नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मममतापूर्वक हत्या कर दी, जिनका शव आज महाराष्ट्र सीमा में बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने बताया कि दोनों ग्रामीणों का शव महाराष्ट्र के गट्टा थाना से महज एक किलोमीटर दूर तदुडा के पास मिला है। पिछले एक सप्ताह में नक्सलियों ने चार निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर दी है।
उल्लेखनीय है कि विगत माह 26 अगस्त को कांकेर जिला के बांदे थाना क्षेत्र से नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों पांडुराम , सोंनु पड्डा और सोमजी पड्डा को पुलिस मुखबिरी के संदेह में अगवा कर लिया था। बाद में एक ग्रामीण पांडूराम ने किसी तरह नक्सलियों के चंगुल से भागकर अपनी जान बचा ली थी। अपहृत दो ग्रामीणों को नक्सली जंगल की ओर उठा ले गए थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India