Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पलनीसामी पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआई को

पलनीसामी पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआई को

चेन्नई 12 अक्टूबर।मद्रास उच्‍च न्‍यायालय ने तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ई. के. पलनीसामी पर भ्रष्‍टाचार के आरोपों की जांच केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो(सीबीआई) को सौंप दी है।

विपक्षी डीएमके पार्टी ने इस मामले में दायर याचिका में कहा है कि 35 अरब रुपये की लागत के राष्‍ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य का ठेका मुख्‍यमंत्री के संबंधियों और मित्रों को देने में अनियमितताएं बरती गईं।

आज सुनवाई के दौरान न्‍यायालय ने निदेशालय को निर्देश दिया कि वह एक सप्‍ताह के भीतर सभी संबंधित रिकॉर्ड सीबीआई को उपलब्‍ध कराए।