बेंगलुरू 03सितम्बर।कर्नाटक के शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है।
कुल दो हजार छह सौ 62 वार्डो में से कांग्रेस 982 में विजयी रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी को 929 और जनता दल सेकुलर को 372 वार्डो में कामयाबी मिली है। 329 वार्डो में निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं।
तीन नगर निगमों के 135 वार्डो में से भाजपा 54 पर, कांग्रेस 36 पर और जेडीएस 30 वार्डो में विजयी रही है।
शहरी क्षेत्र की नगर पालिकाओं के 927 वार्डों में भाजपा ने 370 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस 294 और जेडीएस 106 वार्डो में विजयी रही।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India