Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / लद्दाख क्षेत्र में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए वायु सेना तैयार

लद्दाख क्षेत्र में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए वायु सेना तैयार

नई दिल्ली 05 अक्टूबर।वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने आज कहा कि लद्दाख क्षेत्र में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए वायु सेना तैयार हैं।

श्री भदौरिया ने आज यहां कहा कि लद्दाख क्षेत्र में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए भारतीय वायु सेना की तैनाती दृढ़ता से की गई है।लद्दाख के सभी क्षेत्रों में वायु सेना की उचित तैनाती की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि वायुसेना में रफाल को शामिल करने से मारक क्षमता में काफी बढ़ोत्‍तरी हुई है।

उन्होने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रतिद्वंद्वी को कम करके आंकने का कोई सवाल ही नहीं उठता।उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना की क्षमताओं ने हमेशा विरोधियों को हैरान किया है।