Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / एशिया कप में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से

एशिया कप में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से

आबूधाबी 19 सितम्बर।दुबई में चल रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत का आज पाकिस्तान से मुकबला होगा।

कल रात भारत ने हांगकांग को 26 रन से पराजित किया। जीत के लिए 286 रन के लक्ष्य के जवाब में हांगकांग निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर केवल 259 रन ही बना सका।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 285 रन बनाए। शिखर धवन ने 14वां एकदिवसीय शतक लगाते हुए सर्वाधिक 127 रन बनाए।