Friday , May 17 2024
Home / MainSlide / स्वास्थ्य सेवाओं के लिए खर्च जीडीपी का ढाई प्रतिशत तक बढाने का लक्ष्य

स्वास्थ्य सेवाओं के लिए खर्च जीडीपी का ढाई प्रतिशत तक बढाने का लक्ष्य

नई दिल्ली 02 जुलाई।स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने आज कहा कि सरकार ने वर्ष 2025 तक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के लिए खर्च, देश के सकल घरेलू उत्‍पाद का ढाई प्रतिशत तक बढाने का लक्ष्‍य तय किया है।

डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने राज्‍यसभा में एक प्रश्‍न के उत्‍तर में यह जानकारी देते हुए कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर सार्वजनिक खर्च में लगातार वृद्धि हो रही है।

उन्‍होंने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य नीति में यह सुझाव दिया गया है कि वर्ष 2020 तक राज्‍य सरकारें अपने बजट का आठ प्रतिशत स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में खर्च करें।