 नई दिल्ली 19सितम्बर।भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हवाला कारोबार और भ्रष्ट तौर-तरीके का पुराना रिश्ता रखने का आरोप लगाया है।
नई दिल्ली 19सितम्बर।भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हवाला कारोबार और भ्रष्ट तौर-तरीके का पुराना रिश्ता रखने का आरोप लगाया है।
पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि ऐसे साक्ष्य मौजूद हैं जिससे पता चलता है कि हवाला नेटवर्क के जरिए कर्नाटक से पार्टी के नई दिल्ली स्थिति कार्यालय में धन पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि बेहिसाब नकदी होने के कारण पार्टी को नोट बंदी से परेशानी हुई थी।
उधर,कर्नाटक कांग्रेस नेता और सरकार में मंत्री डी के शिवकुमार ने भारतीय जनता पार्टी के आरोपों का खंडन किया है। आज बेंगलूरू में उन्होंने कहा कि हवाला के माध्यम से पार्टी नेताओं को धन भेजने का आरोप सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग द्वारा उनके मित्रों और सहयोगियों के यहां से जब्त किए गए रुपये उनके नहीं हैं।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					