Friday , September 19 2025

छत्तीसगढ़ को विभिन्न श्रेणियों में मिले पांच पुरस्कार

नई दिल्ली/रायपुर 18 जुलाई।केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शहरी गरीब परिवारों को सशक्त बनाने और उनकी आजीविका के अवसरों को बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किए गए ‘स्पार्क’ पुरस्कारों में छत्तीसगढ़ का दबदबा रहा। राज्य को इसमें विभिन्न श्रेणियों में पांच पुरस्कार मिले।

   राष्ट्रीय राजधानी के इंडिया हैबिटॉट सेंटर में आयोजित पुरस्कार समारोह में प्रदेश के तीन शहरों को अपनी-अपनी श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार, एक नगरीय निकाय को द्वितीय पुरस्कार और राज्य स्तरीय पुरस्कारों में छत्तीसगढ़ को पूरे देश में तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।

   केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्य मंत्री तोखन साहू ने ये पुरस्कार वितरित किए। छत्तीसगढ़ से गए 20 अधिकारियों और लाभार्थियों की टीम ने अपने-अपने निकायों की ओर से ये पुरस्कार ग्रहण किए।