Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ पुलिस बल में आरक्षक पदों के लिये लिखित परीक्षा 30 सितम्बर को

छत्तीसगढ़ पुलिस बल में आरक्षक पदों के लिये लिखित परीक्षा 30 सितम्बर को

रायपुर 24 सितम्बर।छत्तीसगढ़ पुलिस के अन्तर्गत जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु लिखित परीक्षा 30 सितम्बर को होगी।

परीक्षा सायं 03 बजे से 05 बजे तक राज्य के जिला मुख्यालय रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर, कांकेर एवं दंतेवाड़ा पर आयोजित होगी।

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों पर आयोजित भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत, दस्तावेजों की जांच, शारीरिक माप तथा दक्षता परीक्षा के उपरांत लिखित परीक्षा के लिये पात्र अभ्यार्थियों की सूची पुलिस विभाग की वेबसाईट  www.cgpolice.gov.in पर अपलोड की जा चुकी है और लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र 25 सितम्बर 18 तक वेबसाईट पर अपलोड कर दिये जायेंगे।