Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर में सबसे ज्‍यादा बारिश दर्ज, आगे भी भारी वर्षा की चेतावनी

छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर में सबसे ज्‍यादा बारिश दर्ज, आगे भी भारी वर्षा की चेतावनी

रायपुर।जुलाई के पहले पखवाड़े में मानसून की बेरुखी के बाद अब दूसरे पखवाड़े में लगातार वर्षा शुरू हो गई है। 11 जुलाई तक सामान्य से कम वर्षा रहने वाले छत्‍तीसगढ़ में 19 जुलाई तक की स्थिति में सामान्य से 10 प्रतिशत ज्यादा वर्षा हो गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक जून से लेकर 19 जुलाई अर्थात 49 दिनों में प्रदेश में 460.5 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा है। प्रदेश भर में बीजापुर में सर्वाधिक वर्षा 1227.8 मिमी हुई है और बलरामपुर में सबसे कम 140.1 मिमी वर्षा हुई है।

पिछले वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत से ज्यादा वर्षा
पिछले वर्ष 2021 में एक जून से 19 जुलाई तक प्रदेश में 371 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई थी,जबकि इस वर्षा एक जून से 19 जुलाई तक प्रदेस में 460.5 मिमी औसत वर्षा हो गई है।