Monday , December 2 2024
Home / MainSlide / मोदी..विकास के लिए प्रौद्योगिकी..विषय पर आयोजित सम्मेलन को करेंगे सम्बोधित

मोदी..विकास के लिए प्रौद्योगिकी..विषय पर आयोजित सम्मेलन को करेंगे सम्बोधित

दुबई 11 फरवरी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात अबू धाबी के युवराज मोहम्मद बिन ज़ायद-अल नह्यान के साथ व्यापक बातचीत की।

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी दुबई में विश्व शासन शिखर सम्मेलन में विकास के लिए प्रौद्योगिकी विषय पर उद्घाटन संबोधन देंगे। इस वर्ष भारत इस सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि है। 140 से अधिक देश सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

श्री मोदी के कल शाम अबू धाबी पहुंचने पर युवराज और शाही परिवार के अन्य सदस्यों ने हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री ने आत्मीय स्वागत के लिए युवराज का आभार प्रकट किया।

दोनों नेताओं की मौजूदगी में पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें मानव श्रम, परिवहन, पेट्रोलियम और पीएसी और अबूधाबी स्टॉक एक्सचेंज के आपसी सहोयग जैसे मुद्दे शामिल थे। दोनों नेताओं के बीच, ऊर्जा सहयोग, आतंक, सुरक्षा और वित्तीय खुफिया मामलों के आदान प्रदान पर भी बातचीत हुई।

इससे पहले कल प्रधानमंत्री श्री मोदी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में रमल्लाह गए थे। वे फलस्‍तीन की अधिकारिक यात्रा पर जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।