Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / आधार पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का भाजपा एवं कांगेस ने किया स्वागत

आधार पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का भाजपा एवं कांगेस ने किया स्वागत

नई दिल्ली 26 सितम्बर।भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने आधार पर उच्‍चतम न्‍यायालय के फैसले का स्‍वागत किया है।

भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने पत्रकारों से बातचीत में इस फैसले को सरकार की बड़ी जीत बताया है।इस फैसले को गरीबों की ताकत बताते हुए श्री पात्रा ने कहा कि आधार के बारे में उच्‍चतम न्‍यायालय का फैसला गरीबों की समर्थक मोदी सरकार की बड़ी जीत है, क्‍योंकि न्‍यायालय ने आज आधार की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा है। यह भी कहा है कि इससे निजता का हनन नहीं होता।

कांग्रेस ने आधार कानून की धारा 57 को हटाने के उच्‍चतम न्‍यायालय के फैसले का स्‍वागत किया है। पार्टी ने कहा है कि निजी संस्‍थाएं अब सत्‍यापन के लिए आधार का उपयोग नहीं कर सकेंगी। टवीट् संदेश में पार्टी प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि शीर्ष न्‍यायालय के फैसले से निजता के अधिकार की पुष्टि हुई है।