एसईसीएल कुसमुंडा खदान में एक बड़ा हादसा हो गया। घटना के बाद खदान में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एसईसीएल कोरबा की कुसमुंडा खदान के एक हिस्से में एकाएक पानी का सैलाब आया। वहां निरीक्षण के लिए गए खदान के चार अधिकारी पानी की चपेट में आ गए। तीन अधिकारियों को तो बचा लिया गया, लेकिन एक अधिकारी पानी में बह गया। जिनकी तलाश जारी है।
घटना कुसमुंडा खदान की गोदावरी कंपनी बताई जा रही है। दोपहर दो बजे के बाद तीन घंटे तक हुई झमाझम बारिश से खदान में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। एसईसीएल के शिफ्ट इंचार्ज जितेंद्र नागर अपने तीन अन्य साथियों के साथ जलभराव की स्थिति को देखने के लिए गए हुए थे। अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। इस दौरान चारों अलग-अलग बह गए। तीन लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर आ गए।
वहीं, शिफ्ट इंचार्ज जितेंद्र नगर नहीं निकाल पाए। बाहर निकालकर आए कर्मियों ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को दी। इसके बाद खदान में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना कुसमुंडा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस घटना की सूचना एचडीआरएफ की टीम को भी दी गई। वहीं, एसईसीएल की रेस्कयू टीम को भी बुलाया गया। कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी लेते हुए रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। रेस्क्यू किया जा रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India