रायपुर 26 सितम्बर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और दुर्ग के लोकसभा सदस्य ताम्रध्वज साहू पूर्व मंत्री और रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा को आज जेल प्रशासन ने पूर्व समय देने के बाद भी भूपेश बघेल से नही मिलने दिया गया।
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेषनितिन त्रिवेदी ने यहां जारी बयान में कहा कि तय समय 5:30 बजे जेल पहुंचने पर ताम्रध्वज साहू और सत्यनारायण शर्मा को न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री बघेल से मिलने देने से सुरक्षा को कारण बताकर जेल प्रशासन ने इंकार कर दिया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने इस मौके पर कहा कि हम लोग कांग्रेस पार्टी का संदेश बघेल जी को देने आए थे लेकिन सरकार नहीं चाहती कि भूपेश बघेल जल्दी रिहा हो इसलिए जानबूझकर सरकार के द्वारा उनसे नहीं मिलने दिया गया अगर मुलाकात हो जाती तो बघेल की रिहाई के लिए वैधानिक प्रक्रिया पूरी हो सकती थी इसे देखते हुए सरकार द्वारा जानबूझकर विलंब किया जा रहा है ।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India