Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / कांग्रेस ने गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना भुगतान का किया वादा

कांग्रेस ने गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना भुगतान का किया वादा

नई दिल्ली 25 मार्च।कांग्रेस ने सत्‍ता में आने पर सबसे गरीब तबके के 20 प्रतिशत परिवारों को 72 हजार रुपये सालाना न्‍यूनतम भुगतान करने का वादा किया है।

पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने आज यहा पत्रकार सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस योजना से पांच करोड़ परिवारों को सीधा लाभ पहुंचेगा।उन्होने कहा कि..कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि हम हिन्‍दुस्‍तान के गरीब लोगों को न्‍याय देने जा रहे हैं।जो हमारा मिनिमम इनकम गारंटी का स्‍कीम है ये शायद ऐतिहासिक ऐसा स्‍कीम दुनिया में नहीं किया गया है..।

श्री गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी ने योजना के बारे में कई अर्थशास्‍त्रियों से सलाह-मशविरा किया है और इसके आर्थिक पहलू का अध्‍ययन कर लिया गया है। उन्‍होंने कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी न्‍यूनतम आय योजना होगी।श्री गांधी ने कहा कि यह योजना गरीब तबके को न्‍याय दिलाने के लिए है।