
लखनऊ 29 जुलाई।उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र आज शुरू हो गया। यह सत्र शुक्रवार तक चलेगा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में चार नए मंत्रियों का परिचय कराया।
मुख्यमंत्री श्री योगी ने श्री माता प्रसाद पांडे को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि विपक्ष मौजूदा मानसून सत्र में बहुमूल्य योगदान देगा। श्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का बजट फरवरी में ही पारित हो चुका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान बजटीय आवश्यकताएं पूरा करने के लिए राज्य की पहली अनुपूरक मांग कल सदन में प्रस्तुत की जायेगी।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने विधान भवन में नवनिर्मित समिति कक्ष का उद्घाटन किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष सतीश महाना के दो वर्षों के बारे में एक पुस्तक का विमोचन किया।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					