रायपुर 20मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
डॉ. सिंह ने आज पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में राष्ट्र के निर्माण और विकास में उनके योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री गांधी आतंकवाद का शिकार होकर शहीद हुए थे। उनकी शहादत के इस दिवस को पूरे देश में हर साल की तरह इस वर्ष भी आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
उन्होने कहा कि किसी भी लोकतंत्र और सभ्य समाज में हिंसा और आतंक के लिए कोई स्थान नहीं होता, लेकिन आज देश और दुनिया के सामने आतंकवाद एक बड़ी चुनौती के रूप में खड़ा है।उन्होने कहा कि नक्सल हिंसा भी आतंकवाद का एक दूसरा रूप है, जो हमारे भारतीय लोकतंत्र और देश के विकास में बाधक है।राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत बनाकर ही हम सब एकजुटता के साथ आतंकवाद और नक्सलवाद का मुकाबला कर सकते हैं।