Thursday , November 7 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को मिला छह माह का सेवा विस्तार

छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को मिला छह माह का सेवा विस्तार

रायपुर 03 अगस्त।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को छह माह का सेवा विस्तार मिल गया है।

   श्री जुनेजा के कार्यकाल को छह माह बढ़ाने का प्रस्ताव छत्तीसगढ़ सरकार ने कल ही केन्द्र सरकार को भेजा था उसे 24 घंटे के भीतर ही केन्द्रीय कैबिनेट की नियुक्ति मामलों की कमेटी ने मंजूरी प्रदान कर दी।श्री जुनेजा कल चार अगस्त को सेवानिवृत होने वाले थे।

    श्री जुनेजा 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है।उऩ्हे पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने नवम्बर 2021 में पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया था।