Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भारत ने रोमांचक मुकाबले में बंगलादेश को दी शिकस्त

भारत ने रोमांचक मुकाबले में बंगलादेश को दी शिकस्त

दुबई 29सितम्बर।भारत ने कल रात दुबई में एक बेहद रोमांचक मुकाबले में बंगलादेश को हराकर सातवीं बार एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली है।

बंग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर और तीन गेंदों में 222 रन बनाए।  लिटनदास ने अपना पहला शतक जड़ा। जीत के लिए 223 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने तीन विकेट शेष रहते, मैच की आखिरी गेंद पर विजयी रन बनाकर खिताब जीता।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने लिटन दास (121) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया को जीत के लिए 223 रन का लक्ष्य दिया। बांग्लादेश की पूरी टीम 48.3 ओवर में 222 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने निर्धारित ओवरों में 3 विकेट शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 48 रन बनाए। वहीं, कुलदीप यादव तीन विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज बने।