Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / सेना ने तंगधार सेक्टर में दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया

सेना ने तंगधार सेक्टर में दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 14अगस्त।जम्मू-कश्मीर में सेना ने कल रात कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर तंगधार सेक्टर में दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने सैनिक पुष्पेन्द्र सिंह की हत्या का बदला लिया है। पुष्पेन्द्र सिंह कल रात तंगधार सेक्टर में हथियारबंद घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।

इस बीच, सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आज तड़के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। भारतीय सैनिक इसका करारा जवाब दे रहे हैं।