जकार्ता 29 सितम्बर।इंडोनेशिया में सुलावेसी द्वीप के पालूशहर में कल आए भूकंप के बाद और त्सुनामी से करीब 400 लोगों की मौत हो गई है और सैंकड़ो लोग घायल हो गये हैं।
इंडोनेशिया की आपदा मोचन एजेंसी ने बताया किघायलों का इलाज करने में अस्पतालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बचावदल भूकम्प प्रभावित इलाकों में राहत कार्य में जुटे हैं।कल शाम से शुरू होनेवाले बीच महोत्सव के लिए इकट्ठा हुए सैंकड़ों लोगों के बारे में चिन्ता बनी हुई है।
रिक्टर पैमाने पर सात दशमलव पांच की तीव्रता वाले भूकंप से डेढ़ मीटर की ऊंची लहरें उठीं और साढ़े तीन लाख आबादी वाले इस शहर को अपनी चपेट में ले लिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India