Wednesday , November 26 2025

एमएसपी से किसान और समृद्ध होंगे – कौशिक

रायपुर 03 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने केन्द्रीय केबिनेट द्वारा छह रबी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने का स्वागत किया है।

श्री कौशिक ने यहां जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा किसानों के हित के लिए अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य वृद्धि के दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा सरसों, गेहूं, चना, मसूर , कुसुम व जौ के समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने से किसानों को सीधा लाभ होगा।

उन्होने कहा कि कृषि हमारी देश की आधार है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मजबूत करके देश के विकास को गति देने में जुटे हैं।