बिलासपुर 23 मई।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोनल ऑफिस में पदस्थ चीफ इंजीनियर नवीन बाबू के बैंक खाते से किसी ने एक लाख 91 हज़ार रुपये पार कर दिए।
मिली जानकारी के मुताबिक 17 मई को नवीन बाबू के पास किसी अनजान कंपनी से फोन आया था ,जिस से बातचीत के बाद उनके एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट खाते से 1 लाख 91 हज़ार रुपये की रकम निकाल ली गई।इसकी जानकारी होते ही उन्होंने तार बाहर थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
तारबाहर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने मामले को साइबर सेल को सौंपते हुए आगे की जांच के लिए उन्हें निर्देश दिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India